
पंतोरा। पंतोरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक बड़ा सडक़ हादसा होते-होते टल गया। अंगारखार निवासी अजय लहरें अपनी पत्नी राजकुमारी लहरें और बेटे अभय के साथ पंतोरा बाजार से सामान खरीदकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पंतोरा के विकास जनरल स्टोर्स के सामने पीछे से आ रहे एक ट्रेलर (क्रमांक सीजी 04 पीई 2509) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
ट्रेलर को तेजी से अपनी ओर आते देख राजकुमारी लहरें ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने बेटे अभय के साथ बाइक से कूदकर जान बचा ली। वहीं अजय लहरें ट्रेलर के नीचे दबते-दबते बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पंतोरा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जब्त कर चौकी ले गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए, जिससे कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। क्षेत्र की जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा सनत देवांगन ने पंतोरा मार्ग पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।


























