
जांजगीर चांपा। नगर पंचायत नरियरा के वार्ड क्रमांक 14 में भगत कुआं में लगे ट्रांसफार्मर के खराब होने से पूरे क्षेत्र में बीते तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है। इससे वार्ड के सैकड़ों परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार 6 अक्टूबर को पार्षद भवानी सिंह के नेतृत्व में वार्डवासियों के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। भवानी सिंह ने एसडीएम सुमित बघेल को बताया कि नरियरा के वार्ड क्रमांक 14 में 3 अक्टूबर से ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी विद्युत विभाग के अस्सिटेंट इंजीनियर एवं जूनियर इंजीनियर को पहले ही दी जा चुकी है लेकिन आज दिनांक तक विद्युत विभाग के किसी भी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा खराब ट्रांसफार्मर का जायजा नहीं लिया गया है और ना ही कोई कार्रवाई की गई है। विद्युत विभाग के कार्यालय में किसी भी समस्या को लेकर जाने से विभाग के कर्मचारियों द्वारा जानकारी नहीं दी जाती। लंबे समय से बिजली बाधित रहने से क्षेत्रवासियों का दैनिक जीवन, जलापूर्ति, बच्चों की पढ़ाई और व्यवसायिक गतिविधियां गंभीर रूप से प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर की मरम्मत या प्रतिस्थापन नहीं किया गया तो वार्डवासी शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। एसडीएम सुमित बघेल के द्वारा ग्राम वासियों को शीघ्र कार्रवाई का शासन दिया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में गोविंद पाटले, जीत रात, रघुवेन्द्र खांडेकर, गुलाबचंद धीरही, एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।

















