
जांजगीर चांपा। पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने छग सरकार निरन्तर प्रयासरत है। इस दिशा में मंत्री ओपी चौधरी की पहल से अब फ्लाई ऐश ट्रांसपोर्टेशन को पारदर्शी बनाने जीपीएस ट्रैकिंग और जीयो टैगिंग की व्यवस्था की जा रही है। भाजपा सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि छग सरकार 15 अप्रैल से फ्लाई ऐश ट्रांसपोर्टिंग को जियो टैगिंग व जीपीएस ट्रैकिंग से जोड़ रही है, जिससे प्रदूषण सम्बन्धी शिकायतों में कमी आयेगी। प्रदूषण नियंत्रण हेतु सरकार का यह कदम स्वागतेय है।सामान्यत: यह देखा गया है कि फ्लाईएस का समुचित निपटान नही किया जाता। फ्लाईएश ट्रांसपोर्टेशन में लगी टीम फ्लाइएस को कहीं भी डंप कर देती हैं। यत्र-तत्र बिखराव से प्रदूषण सम्बन्धी गम्भीर संकट उतपन्न होता है, जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य पर गम्भीर खतरे की आशंका बनी रहती है।