नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बीड जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस सड़क दुर्घटना की चपेट में आए वाहन को कुछ लोग सड़क से हटा रहे थे, इसी दौरान एक ट्रक ने वाहन हटा रहे लोगों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि ये घटना रात के 8.30 बजे के करीब की है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि गेवराई के दीपक अटकरे द्वारा चलाई जा रही कार यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर गढ़ी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के एक हिस्से पर डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाने के लिए कुछ लोग प्रयास कर रहे थे।