
महाराष्ट्र । ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नाम पर शराब बेचने का मामला सामने आया है. यहां नए तरीके निकालकर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह पर आबकारी विभाग ने एक्शन लिया है. इस कार्रवाई में शराब समेत डेढ़ करोड़ का माल जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नाम पर शराब की तस्करी की जा रही थी. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई सतारा-पुणे हाइवे पर खेड़-शिवपुर गांव की सीमा में होटल जगदंबा के सामने की गई. राज्य उत्पादन विभाग के अधीक्षक चरण सिंह राजपूत को सतारा-पुणे राजमार्ग से गोवा से बिक्री के लिए शराब तस्करी के बारे में जानकारी मिली थी. इसी के तहत सासवड विभाग की टीम ने अभियान चलाकर वाहनों की जांच की. खेड़ शिवपुर गांव की सीमा में एक 14 पहिया ट्रक को रोका गया. जब ड्राइवर से ट्रक में लदे सामान के बारे में पूछताछ की गई तो उसने गोलमोल जवाब दिया.