
टर्नबेरी। गाजा को लेकर अमेरिका और इजरायल की असहमति बढ़ रही है। गाजा में भुखमरी की समस्या न होने के इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बयान से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने असहमति जता दी है। ट्रंप ने यह असहमति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से वार्ता के दौरान जताई है। इस दौरान स्टार्मर ने गाजा की स्थिति को भयावह बताया।
इजरायल ने गाजा पर फिर किए हमले
ट्रंप ने कहा, वह गाजा में भोजन का पर्याप्त इंतजाम चाहते हैं और यह करने की जिम्मेदारी इजरायली प्रधानमंत्री की है। सोमवार को इजरायल ने गाजा पर फिर हमले किए। इन हमलों में 36 लोग मारे गए।