नरक में भेज रहे हैं…, ट्रंप लाइव देख रहे थे हूती विद्रोहियों का खात्मा, एयरस्ट्राइक के बाद क्या बोले?

नईदिल्ली, १6 मार्च।
अमेरिका ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस हमले में 24 हूती विद्रोही मारे गए। हूती के राजनीतिक ब्यूरो ने हमलों को युद्ध अपराध बताया। इसने एक बयान में कहा कि हमारे यमनी सशस्त्र बल बढ़ते तनाव का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि यदि हूती विद्रोहियों के हमले बंद नहीं हुए तो नरक की ऐसी बारिश होगी जैसी पहले कभी नहीं देखी गई होगी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को समर्थन करने वाले ईरान को भी चेतावनी दी कि उसे अब विद्रोहियों को समर्थन देना बंद कर देना चाहिए।
जब अमेरिकी सेना हूती विद्रोहियों पर कार्रवाई कर रहे थी तो राष्ट्रपति ट्रंप इस घटना को लाइव देख रहे थे। व्हाइट हाउस ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस घटना का जिक्र करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ट्रंप खड़े होकर अधिकारियों के साथ घटना पर नजर बनाए हुए हैं।

RO No. 13467/9