
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकाफ और कई वरिष्ठ अधिकारी यूक्रेन में युद्ध समाप्ति के प्रयास के तहत अगले हफ्ते मास्को आएंगे। वे रूसी अधिकारियों से वार्ता करने के साथ ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान युद्ध खत्म कराने के लिए प्रारंभिक समझौता हो सकता है। यह जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने अलग-अलग बयानों में दी है। ट्रंप करीब चार वर्षों से चल रहे यूक्रेन को खत्म कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत वह और उनके अधिकारी विश्व भर के नेताओं से वार्ता कर रहे हैं और गतिरोध दूर करने में जुटे हैं। ट्रंप ने 28 सूत्री शांति योजना यूक्रेन को दी है। इसमें यूक्रेन के लिए रूस के कब्जे में गई जमीन पर से दावा छोड़ने और सेना का आकार छोटा करने जैसी शर्तें शामिल हैं। पिछले हफ्ते दी गई इस शांति योजना को स्वीकार करने के लिए ट्रंप ने 27 सितंबर तक का समय यूक्रेन को दिया है।

































