चचिया में दंतैल हाथी ने तोड़ी फेंसिंग, धान के स्टॉक के पास विचरण से बढ़ी मुश्किलेें

प्रभावित क्षेत्रों में डर के साए के बीच खरीदी
कोरबा। जिले में धान उपार्जन का काम कई प्रकार की अड़चनों के साथ शुरू हुआ और ले-देकर इस काम ने रफ्तार पकड़ी। वर्तमान में सामान्य क्षेत्रों में किसानों की उपस्थिति दर्ज हो रही है, वहीं जिले के हाथी प्रभावित क्षेत्रों में स्थित उपार्जन केंद्रों में चुनौतियों के बीच खरीदी की जा रही है। पिछले साल चचिया गांव में दंतैल हाथी ने उत्पात मचाते हुए सरकारी विभाग द्वारा की गई फेंसिंग क्षतिग्रस्त कर दी। रात्रि में उसे धान के स्टॉक के पास विचरण करते देखा गया। हालांकि बाद में उसे किसी तरह खदेड़ा जाना संभव हो सका। प्रभावित क्षेत्रों में हाथियों की मौजूदगी से कर्मी भयभीत हैं।
खबर के अनुसार वनमंडल कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों की उपस्थिति ने जन सामान्य के साथ आदिवासी सेवा सहकारी समितियों को मुश्किल में डाल दिया है, जिनके कंधों पर सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जिम्मेदारी है। आए दिन इस क्षेत्र में हाथियों की पहुंच हो रही है। वे तरह-तरह से नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं। इन सबके बीच चचिया गांव में पिछली शाम एक दंतैल हाथी की मौजूदगी ने न केवल लोगों को डराया बल्कि उसके तेवर से कई मुश्किलें भी पैदा हो गई। सूचनाओं में कहा गया कि चचिया के धान उपार्जन केंद्र से कुछ दूरी पर जानवरों की दखल को रोकने के की गई वारवेट फेंसिंग का एक बड़ा हिस्सा हाथी ने रौंद डाला। इसके कुछ ही दूरी पर 754 क्विंटल धान की मात्रा स्टॉक में रखी गई है। यद्यपि धान की सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की गई है और दूसरे उपकरण लगाए गए हैं ताकि अनहोनी को टाला जा सके। इधर बताया गया कि रात्रि में 7.30 बजे के आसपास दंतैल हाथी ने अपने कदम स्टॉक की तरफ बढ़ाने शुरू किए।
तमाम तरह की खतरों के बावजूद कुछ कर्मियों ने मोबाइल पर उसकी गतिविधियों को कैद किया। बाद में साहस दिखाते हुए उसे जंगल की तरफ खदेडऩे की व्यवस्था की।
समस्याग्रस्त क्षेत्रों से उठाव पर प्राथमिकता
जिले में धान उपार्जन केंद्रों में उपार्जित मात्रा का उठाव जल्द कराने के लिए लगातार राइस मिलर्स को पीओ जारी किए जा रहे हैं और इसी अनुपात में मौके से उठाव भी किया जा रहा है। बची मात्रा का उठाव आज कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन के द्वारा खुद हाथी प्रभावित क्षेत्रों से धान की मात्रा का उठाव प्राथमिकता के साथ कराने को कहा गया है और हमने भी मिलर्स को इस तरफ गंभीरता दिखाने को कहा है।
ऋतुराज देवांगन, डीएमओ मार्कफेड, कोरबा
बरपाली, चिर्रा समेत कई केंद्रों में भय का माहौल
पता चला कि कुदमुरा, चचिया, चिर्रा, बरपाली(जिल्गा), श्यांग जैसे क्षेत्रों में हाथी बारी-बारी से पहुंचने के साथ न केवल दहशत पैदा कर रहे हैं बल्कि उपार्जन से जुड़े कर्मियों के अलावा किसानों को भयभीत भी कर रहे हैं। वैसे ही इस वर्ष अलग-अलग कारणों से धान खरीदी के कार्य में निगरानी सख्त की गई है। उधर अनेक किसानों का कुल रकबा में से काफी मात्रा को काट दिया गया है, इससे भी खरीदी में मुश्किलें हो रही है। जिस तरह से खरीदी का काम विशेष रूप से हाथी बाहुल्य क्षेत्रों में चल रहा है, उससे ऐसा नहीं लगता कि अंतिम समय तक निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो सके।

RO No. 13467/9