
कोरबा। वनमंडल कोरबा में हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है। यहां के करतला वन परिक्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथी अलग-अलग स्थानों पर घूम रहे हैं। इनमें से एक दंतैल हाथी झुंड से अलग होकर कनकी के रास्ते कोरबा रेंज के कटबितला गांव में पहुंच गया था जहां सुबह अपने खेत को देखने गए मुन्ना राजवाड़े नामक व्यक्ति का उससे सामना हो गया। जिस पर हाथी ने हमला कर दिया। हाथी के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण पर हमला करने के बाद दंतैल हाथी दिन भर क्षेत्र में भ्रमण करता रहा, जिससे ग्रामीण दहशत में रहे लेकिन शाम होते ही उसने आगे बढऩा शुरू किया और पंतोरा क्षेत्र में पहुंचने के बाद जंगल में जाकर छिप गया। दंतैल हाथी के पंतोरा क्षेत्र में पहुंचने की सूचना संबंधित वन अमले को दे दी गई है जिस पर वह दंतैल की निगरानी में जुट गया है। दूसरी ओर करतला रेंज के बुढिय़ापाली, सेंद्रीपाली तथा करतला जंगल में मौजूद हाथियों का लोकेशन ड्रोन कैमरे के जरिए पता लगाने के साथ उसकी निगरानी भी तेज कर दी गई है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक करतला जंगल में घूम रहे दंतैल हाथी से ग्रामीणों को ज्यादा खतरा हो सकता है, जिसे देखते हुए विभाग उसकी निगरानी पर विशेष ध्यान दे रहा है।












