कोरबा। जिले में नशे के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बालकोनगर और कटघोरा थाना पुलिस ने यह सफलता हासिल की।
थाना कटघोरा पुलिस ने दुष्यंत जायसवाल (36 वर्ष), निवासी ग्राम बिझरा धोबी मोहल्ला, को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में झिल्ली के अंदर भरा 330 ग्राम गांजा (कीमत लगभग ?3300/-) बरामद हुआ। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 306/2025 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। थाना बालकोनगर पुलिस ने बीर लाल (62 वर्ष), निवासी चेकपोस्ट बालको, को पकड़ा। उसके पास से एक चिलम, माचिस और सात छोटे पैकेटों में रखा कुल 10.5 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
कोरबा पुलिस ने कहा है कि किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं या गांजा का सेवन व व्यापार कानूनन अपराध है। ऐसे कृत्य से समाज का माहौल बिगड़ता है और युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। नागरिकों से अपील है कि ऐसे अपराधों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।