
चांपा। निकलेश कुमार यादव निवासी बेलदारपारा थाना चाम्पा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 07/07/25 के सुबह करीबन 7/10 बजे इसके पिता घर के बाहर चबूतरा में बैठकर न्यूज पेपर पढ़ रहे थे उसी समय पडोस का संतोष साहू उफऱ् सोनू आया और बोला कि तुम आजकल मेरे साथ पीने खाने के लिए नहीं बैठते हो बोलकर वाद विवाद कर हाथा पाई करने लगा, बाद विवाद की आवाज को सुनकर प्रार्थी घर से बाहर निकला तो देखा कि सन्तोष साहू उफऱ् सोनू का भाई दया राम साहू अपने हाथ में धारदार हथियार तलवार नुमा को अपने हाथ मे लहराते आया जिससे मोहल्ले वासियों में दहशत का महौल बन गया दोनो भाई अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे इसी दौरान दयाराम साहू तलवार नुमा हथियार से प्रार्थी तथा उसकी मां पर हमला करने का प्रयास किया जिसे प्रार्थी अपने हाथ से रोका तो इसके हाथ में चोट लगा रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक चाम्पा यदुमनी सिदार को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों को पकडक़र सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए जिस पर थाना चाम्पा से तत्काल एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया जहां 02 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने की फिराक में थे जिन्हें दौड़ा कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम दयाराम साहू और संतोष साहू उफऱ् सोनू निवासी बेलदारपारा बताये आरोपी दया राम साहू के कब्जे से तलवारनुमा हथियार जप्त किया गया दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने से दोनों आरोपियों के विरुद्ध 296, 351(2),115(2) 3(5)क्चहृस् तथा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत किया गया तथा दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
? उपरोक्त कारवाई में थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक ज्ञान प्रकाश खाखा , प्र.आर नरसिंह बर्मन, पुष्पलता साहू, आरक्षक सुमंत कँवर, जय उराव का विशेष योगदान रहा