
मालखरौदा। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर रस्सी से गला घोंटकर युवक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम जमगहन का है।
इस संबंध में मालखरौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जमगहन में मुक्तिधाम के पास 23 अक्टूबर को एक युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान ग्राम दलालपाली निवासी 45 वर्षीय छोटूराम यादव के रूप में की गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की। इधर शव को पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हत्या की आशंका पर मृतक के परिजनों व गांव के अन्य लोगों से पूछताछ की। साथ ही शंका के आधार पर ग्राम दलाल पाली के ही 34 वर्षीय धरमु अजगल्ले और 37 वर्षीय विनोद अजगल्ले को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच में सायबर टीम की भी मदद ली गई। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर धरमु और विनोद ने छोटूराम यादव की हत्या करना स्वीकार िकया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने छोटूराम यादव से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की थी। छोटूराम ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इससे तैश में आकर उसकी जमकर पिटाई कर दी और रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश जमगहन के मुक्तिधाम के पास फेंककर दोनों भाग निकले। पुलिस ने ग्राम दलालपाली निवासी 34 वर्षीय धरमु अजगल्ले पिता ठाकुराम अजगल्ले और 37 वर्षीय विनोद अजगल्ले पिता पालूराम अजगल्ले को धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर 26 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत, उप निरीक्षक अनवर अली, सहायक उप निरीक्षक नाजिर हुसैन, संतोष तिवारी, चौकी प्रभारी फग़ुराम, प्रधान आरक्षक दामोदर जायसवाल, कृष्णा तिवारी, आरक्षक सेतराम पटेल, साइबर टीम एवं थाना स्टॉफ का योगदान रहा।



























