शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर घर में लगा दी आग, दो गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने से आक्रोशित दो युवको ने घर में आग लगाकर तोडफ़ोड़ की। साथ ही महिला से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली। मामले में कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया ने सिटी कोतवाली थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जांजगीर में अपनी लडक़ी के साथ रहती है। वह 16 जनवरी को अपने निजी काम से मार्केट गई हुई थी। उसकी लडक़ी घर पर अकेली थी। इसी दौरान केरा रोड जांजगीरनिवासी 32 वर्षीय मोहनलाल राठौड़ और हसदेव विहार कालोनी निवासी 39 वर्षीय अमित यादव उसके घर पहुंचकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। मना करने पर गाली-गलौज की गई, जिसे सुनकर आसपास के लोगों के द्वारा समझा कर मौके से भगाया गया। कुछ देर बाद पुन: दोनों दोपहर करीबन 1.00 बजे बोतल में पेट्रोल लेकर आ गए और पेट्रोल को छिडक़ कर घर पर आग लगा दी। घर का दरवाजा पूरी तरह जल गया। आसपास के लोगों के द्वारा आग बुझाया गया। दोनों युवकों द्वारा जले हुए दरवाजे को तोडक़र जबरन घर के अंदर घुस पर तोडफ़ोड़ कर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़तिा की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एक टीम तैयार कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए रवाना किया गया। दोनों आरोपी फरार हो गए थे जिनको घेराबंदी कर अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया।

RO No. 13467/10