कालोनी में जमीन दिखाकर ठगी के मामले में दो गिरफ्तार

जांजगीर। जमीन के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। लाखों की जमीन को अपना बताकर कूटरचना कर दस्तावेज तैयार करने वाले शातिर ठग सुनील सिंह को जांजगीर पुलिस ने धरदबोचा है। अनंत बिहार कॉलोनी निवासी सुनील सिंह पिता श्याम (39) ने नैला निवासी रजत सुल्तानिया को जांजगीर के कैनाल सिटी के आगे वृंदावन कॉलोनी में जमीन दिखाई। किसी और की जमीन को अपना बताकर आरोपी सुनील ने आरोप गलत चौहद्दी तैयार कर रास्ते की जमीन को बिक्री के दस्तावेज में शामिल कर लिया। आरोपी ने कूटरचना कर फर्जी विक्रय पत्र बनाया और सुल्तानिया से 2 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

RO No. 13467/ 8