
कोरबा . कोरबा के रामनगर में एक घर के बेडरूम में 2 बेबी कोबरा एक साथ मिलने से हड़कंप मच गया। ललित साहू के घर में कहीं से घुसे कोबरा के बच्चे को देखकर परिवार के सदस्य डर गए। उन्होंने तुरंत वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम (नोवा नेचर) को सूचना दी।टीम के सदस्य राजू बर्मन ने मौके पर पहुंचकर बेबी कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि आसपास ही किसी फीमेल कोबरा ने अंडे दिए होंगे। अब इन अंडों से बच्चे निकलने लगे हैं। इसलिए क्षेत्र में सतर्कता बरतने की जरूरत है।