
कोरबा। सिविल लाइन पुलिस थाना के अंतर्गत खपराभट्टा रिहायशी क्षेत्र में आज सुबह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोग झुलस गए, जबकि स्पार्किंग के बाद लगी आग ने घर के कुछ हिस्से को चपेट में ले लिया। आनन-फानन में इस पर नियंत्रण किया गया। पुलिस ने पीडि़तों को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल भिजवाया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि एक अधिवक्ता के द्वारा खपराभ_ा क्षेत्र में मकान का निर्माण कराया जा रहा है। कुछ मजदूर आज यहां काम कर रहे थे। नजदीक से ही 132 केवी हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई है। काम के दरम्यान असावधानीवश लोगों का संपर्क आंशिक रूप से हाईटेशन के केबल से हुआ, जिस पर वे बुरी तरह झुलस गए। इस घटना का दूसरा पक्ष यह रहा कि तारों के आपस में घर्षण से हुई स्पार्किंग के चक्कर में नीचे आग लग गई। निर्माणधाीन क्षेत्र में रखा घर का सामान जलने पर लोग हरकत में आए। पुलिस को जानकारी मिलने पर आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गई। आग बुझाने के साथ झुलसे दो मजदूरों को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया।
















