
कोरबा। कोरबा-रिसदी मार्ग में पुलिस पेट्रोल पंप के निकट 17 करोड़ रुपये की लागत से बने रानी अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन हॉल का छज्जा (फॉल सीलिंग) लोकार्पण के महज एक महीने बाद ही गिर गया। मामले में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने दो अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है। पूर्व् में घटना की जानकारी पर बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। हाउसिंग बोर्ड ने प्रारंभिक कारण लगातार बारिश और तकनीकी खामी बताया है।
यह हादसा 10 जुलाई 2025 गुरुवार की देर रात हुआ, जब हॉल पूरी तरह खाली था। इस घटना ने निर्माण गुणवत्ता और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
12 जून 2025 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा इसका लोकार्पण किया गया था। डीएमएफ (जिला खनिज न्यास निधि) मद से तैयार हुए इस भवन में अभी तक एकमात्र कार्यक्रम विश्व योग दिवस पर हुआ है।