एनएच 130 पर हुआ हादसा चार की स्थिति नाजुक
कोरबा। एकलव्य विद्यालय जा रहे शिक्षकों की विंगर गाड़ी की भिड़ंत एक मालवाहक से हो गई। इस घटना में 6 शिक्षकों के घायल हो गए। इनमें से अंजना शर्मा 30 वर्ष और मंजू शर्मा 32 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई, अन्य घायल शिक्षकों का उपचार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोरबा चल रहा है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि गुरुवार को सुबह 8 बजे के आसपास बिलासपुर अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर तानाखार गांव में यह हादसा हुआ। मानव संसाधन विभाग द्वारा संचालित एकलव्य हायर सेकेंडरी स्कूल पोड़ी उपरोड़ा के 6 शिक्षक और दो विद्यार्थियों का समूह कटघोरा से अपने विद्यालय जा रहा था। कटघोरा से रवाना होने के दौरान इनमें से किसी को कल्पना भी नहीं थी कि आगे क्या कुछ होने वाला है। बताया गया कि कटघोरा नेशनल हाईवे बाईपास से 4 किलोमीटर आगे तानाखार पहुंचने पर उनकी गाड़ी की भिड़ंत गुड्स कैरियर से हो गई, जो अंबिकापुर की तरफ से आ रही थी। भारी वाहन की चपेट में आने से विंगर के सामने का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे के कारण भीतर का हिस्सा भी प्रभावित हुआ और वहां पर मौजूद शिक्षक व विद्यार्थियों को काफी चोट आई। कटघोरा टीआई धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि जो कुछ सूचनाएं इस मामले को लेकर प्राप्त हुई है उनमें कहा गया है कि विंगर अपने शेड्यूल के अनुसार स्कूल जा रही थी। घटना स्थल के आसपास विंगर चालक ने भारी वाहन को ओवरटेक का प्रयास किया, जो इससे आगे चल रहा था। इसी दरम्यान सामने की दिशा से आ रहे भारी वाहन के चक्कर में उसका संतुलन गड़बड़ाया। भारी वाहन के पिछले किनारे से विंगर की टक्कर हुई जिसके बाद वह एक पलटी खाने के बाद फिर से खड़ी हो गई। घटना में विंगर को काफी नुकसान हुआ और भीतर मौजूद 6 शिक्षकों को गंभीर चोट आई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने संज्ञान लिया। फौरी तौर पर उन्हें कटघोरा हास्पिटल भिजवाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक चिकित्सा करने के साथ घायलों की स्थिति का आंकलन किया और उन्हें मेडिकल कॉलेज हास्पिटल कोरबा भेज दिया। इस प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।