
महिषी (सहरसा)। बिहार में चोरी की कार से धमाचौकड़ी कर रहे झारखंड के दो शातिरों को दबोचा गया है। महिषी ओपी पुलिस ने सूचना के आलोक में भेलाही गांव में छापेमारी कर चोरी की एक कार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। कार चोरी मामले में तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी को फोन पर सूचना मिली कि भेलाही दुर्गा मंदिर के निकट एक कार खड़ी है, जिसपर दो व्यक्ति सवार हैं। सूचना के सत्यापन के लिए ओपी अध्यक्ष सहित पुलिस बल उपरोक्त स्थल पर पहुंचे। स्थल पर पहुंच ओपी अध्यक्ष ने देखा कि वहां बीआर 01 डीएफ 5301 नम्बर की हुडंई कार खड़ी है।उन्होंने उसपर सवार लोगों से पूछताछ की तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो ओपी अध्यक्ष ने कार सहित कार सवारों को थाना ले गयी । जहां कार पर सवार लोगों की पहचान झारखंड के धनबाद जिला अन्तर्गत त्रिमूर्ति्त मोड़ निवासी सूरज कुमार यादव एवं पिंकू कुमार के रूप में की गई। इनलोगों द्वारा दिखाया गया गाड़ी का कागजात जांच में फर्जी पाया गया । जलई ओपी अध्यक्ष ने चोरी के इस कार को जब्त कर दो गिरफ्तार आरोपियों के अतिरिक्त एक अन्य के विरूद्ध कार चोरी का केस दर्ज कर लिया है।