
कवर्धा। जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार की दो महिलाओं की जान चली गई। रुखमीदादर गांव के पास पहाड़ी की तलहटी में भाजी तोड़ने गईं दोनों महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों महिलाएं बलिनदादर पहाड़ी के नीचे सब्जी तोड़ने गई थीं। तभी अचानक मौसम बदल गया और तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरने लगी। कुछ ही देर में एक जोरदार बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने से दोनों महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कुकदूर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।