फिलीपींस में तूफान कालमेगी ने मचाई तबाही, 241 लोगों की मौत

नई दिल्ली। फिलीपींस में आए तूफान कालमेगी का तांडव देखने को मिला है। तूफान और बारिश के कारण भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। 130 किमी/घंटा की रफ्तार वाली हवाओं ने कई घर उजाड़ दिए। तूफान के कारण अब तक 241 लोगों की मौत हो गई है। आपदा एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि मध्य क्षेत्रों में तबाही मचाने वाले इस तूफान ने वियतनाम की ओर बढ़ते हुए फिर से ताकत हासिल कर ली है। वियतनाम के जिया लाई प्रांत में, अधिकारियों ने भारी बारिश और विनाशकारी हवाओं की चेतावनी दी है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है और कृषि गतिविधियां बाधित हो सकती हैं। फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने गुरुवार को आपातकाल की घोषणा कर दी।

RO No. 13467/ 8