
जांजगीर। चांपा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास एक कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार में कितने लोग सवार थे, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन चालक को चोट आई है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। रायगढ़ जिले का पासिंग नंबर वाली कार घठोली चौक की ओर से चांपा की ओर जा रही थी। इसी दौरान ओवरब्रिज के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे खेत में पलट गई।

















