
कोलकाता। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री और बंगाल भाजपा के अध्यक्ष डा सुकांत मजूमदार की पत्नी कोयल मजूमदार पर एक साथ दो अलग-अलग जिलों की मतदाता सूची में नाम होने का आरोप लगा है, जिसको लेकर वह विवादों में घिर गई हैं।
जांच के आदेश दिए
हाल में राष्ट्रीय चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कोयल का नाम बालुरघाट और जलपाईगुड़ी की मतदाता सूची में दर्ज है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिकायत प्राप्त होते ही जांच के आदेश दिए हैं। आयोग का कहना है कि जांच रिपोर्ट मिलते ही आगे का कदम उठाया जाएगा। सुकांत ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका दावा है कि उनकी पत्नी ने पहले ही एक स्थान- जलपाईगुड़ी की मतदाता सूची से अपना नाम हटवाने के लिए बीडीओ के पास आवेदन कर दिया है। इसके बावजूद नाम क्यों नहीं हटाया गया, यह संबंधित जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है।
दो जगह कोयल चौधरी के नाम से वोटर कार्ड
आयोग सूत्रों के अनुसार, कोयल के पास शादी से पहले जलपाईगुड़ी में कोयल चौधरी के नाम से वोटर कार्ड है। शादी के बाद वह बालुरघाट आ गईं और कोयल मजूमदार के नाम से नया वोटर कार्ड बनवाया, जहां से उनके पति सुकांत सांसद हैं। दोनों वोटर कार्ड के एपिक नंबर अलग-अलग हैं। इससे वह दोनों जगह वोट देने के लिए स्वतंत्र हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज अग्रवाल ने जलपाईगुड़ी और दक्षिण दिनाजपुर जिलों के जिलाधिकारियों को मामले की जांचकर तुरंत रिपोर्ट सौंपने को कहा है। सूत्रों का कहना है कि अगर बालुरघाट में नया कार्ड बनाते समय नियमों के अनुसार फार्म-8 भरा गया होता तो कोई परेशानी नहीं होती।