
कोरिया बैकुंठपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय आदर्श रामानुज स्कूल मिनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में समाज कल्याण विभाग द्वारा राम लला दर्शन योजना एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पर आधारित बेहद यूनिक एवं आकर्षक झांकी का प्रदर्शन किया गया। तीर्थ यात्रियों की सुविधा को दर्शाती रेल की आकृति में प्रस्तुत इस झांकी ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया और खूब सराहना बटोरी। झांकी की नवीन सोच, प्रस्तुति एवं सामाजिक संदेश को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती बेनेडिक्ट तिर्की को कलेक्टर शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि यह झांकी न केवल देखने में आकर्षक थी, बल्कि आम नागरिकों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से जोडऩे का प्रभावी माध्यम भी बनी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक एवं नई सोच समाज में सकारात्मक संदेश देती है और विभागों को नवाचार के लिए प्रेरित करती है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि झांकी के माध्यम से तीर्थ यात्रा योजना एवं राम लला दर्शन योजना के लाभों को आमजन तक सरल और प्रभावी तरीके से पहुंचाने का प्रयास किया गया, जिसमें विभाग को अपेक्षित सफलता मिली।




















