
चिरमिरी । नगरनिगम चिरमिरी के पोड़ी में संत रामपाल महाराज के अनुयायियों के द्वारा एक ऐसा आयोजन किया गया जिसने समाज मे एक बड़ा संदेश दिया ।
यहां बड़ी संख्या में उपस्तिथ पुरूष और महिलाओ की मौजूदगी में तीन जोड़ो का विवाह केवल सत्रह मिनट में गुरुवाणी के द्वारा संपन्न हुआ । आज के समय मे जहा शादियां बहुत ही खर्चीली हो चली है । बेटियां शादी के लिए परिवार पर बोझ बन रही है परिवार दिखावे के लिए कर्ज लेकर शादी कर रहा है ऐसे समय मे चिरमिरी में बिना किसी दिखावे के बलरामपुर सरगुजा और जशपुर से आये तीन जोड़ो की शादी हुई ।
इस शादी में न तो मंडप था न कोई रस्म थी न बैंड बाजा और न ही किसी तरह का रिसेप्शन । इस दौरान शादी करने वाले जोड़ो के परिवार के लोग भी मौजूद थे जिन्होंने दहेज मुक्त विवाह की सराहना की ।
वही विवाह बंधन में बंधने वाली सुचित्रा और सुलेखा ने कहा कि बदलते दौर में शादियों के रीति रिवाज बदल गए है । आज के समय मे शादियां खर्चीली और दिखावे के लिए हो रही है ऐसे में हम समाज को अच्छा संदेश देना चाहते है ।