अनेकता में एकता ही भारत की असली शक्ति-लौह पुरुष सरदार पटेल के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान

कोरिया बैकुंठपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर 2025 तक आयोजित यूनिटी मार्च कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जिला स्तरीय पदयात्रा का भव्य आयोजन स्वामी आत्मानंद हिंदी उत्कृष्ट स्कूल खरवत से शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक शाला तक किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की।
जिला प्रशासन एवं खेल तथा युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मार्च में करीब 5 किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। ‘वन्दे मातरम’ और ‘सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें’ के नारों से पूरा बैकुंठपुर शहर गूंज उठा। सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि भारत की खूबसूरती उसकी अनेकता में एकता है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने 565 रियासतों का शांतिपूर्ण विलय कर भारत के एकीकरण में ऐतिहासिक योगदान दिया, इसी कारण उन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है। उन्होंने जूनागढ़, हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर जैसी जटिल रियासतों के एकीकरण में अहम भूमिका निभाई, जिससे भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित, आत्मनिर्भर और विश्व गुरु बनाने के लिए सांस्कृतिक एकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के अधिकाधिक उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इससे देश की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। यूनिटी मार्च में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत के अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वन्दना राजवाड़े, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, नगरीय निकाय व पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, खेल संगठन, युवा, विद्यार्थी और विभिन्न समुदायों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RO No. 13467/ 8