
कोरबा। कोरबा नगर निगम ने बुधवारी बाजार मुख्य मार्ग के किनारे बाउंड्रीवॉल बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए फुटपाथ की दुकानों को हटाया जा रहा है। हालांकि अभी भी लोग सडक़ पर वाहनों को पार्किंग कर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे रोज जाम लग रहा है।
बुधवारी बाजार में नॉनवेज मार्केट के साथ ही थोक सब्जी मंडी लगती है। इस वजह से दिनभर मार्केट में लोगों की आवाजाही रहती है। लोगों ने फुटपाथ पर कब्जा कर फल दुकान, गुमटी लगाना शुरू कर दिया था। इससे सडक़ पर जाम लग रहा है। नो पार्किंग एरिया में भी वाहन खड़े कर रहे हैं। इसी तरह की समस्या वीआईपी रोड पर भी है। फुटपाथ पर रेलिंग लगाने के बाद भी फिर से सब्जी और फल दुकानें लगनी शुरू हो गई है। इससे भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण हटाने के बाद भी दो-तीन दिन दुकानें बंद रहती है। इसके बाद फिर लोग दुकान लगा लेते हैं। बुधवारी में निगम ने वाहन स्टैंड बनाने के साथ ही बाजार जाने के लिए 82 लाख रुपए खर्च कर फुट ओवरब्रिज बनाया है। इसका उपयोग भी नहीं हो रहा है। लोग सडक़ किनारे वाहन पार्किंग कर खरीदारी करते हैं। ऐसे में बाजार को दो ओर से बाउंड्रीवॉल बनाकर घेरा जा रहा है। इससे फुटपाथ के साथ सडक़ भी सुरक्षित रहेगी। आने वाले दिनों में वाहन पार्किंग करने पर कार्रवाई की जाएगी।
बुधवारी बाजार से लेकर घंटाघर और सुभाष चौक पर फुटपाथ पर अतिक्रमण है। रोज नए ठेले लग रहे हैं। नोटिस के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सडक़ किनारे फुटपाथ को व्यवस्थित करने कांक्रीट या पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं। उस पर भी लोगों ने कब्जा कर लिया है।
नगर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की बुधवारी बाजार को व्यवस्थित किया जा रहा है। आगे यातायात की समस्या ना हो, इसके लिए प्लान बनाकर काम कराया जा रहा है।
























