सुविधा प्रमुख स्टेशनों की सूची में शामिल हो जाएगा उरगा

कोरबा। कोरबा रेलवे स्टेशन को छोड़ दें तो चांपा तक 5 स्टेशन हैं। जिसमें उरगा, सरगबुंदिया, मड़वारानी, कोथारी व बालपुर शामिल हैं। कोरबा से आगे गेवरारोड रेलवे स्टेशन भी है। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों में उरगा स्टेशन का ओहदा बढ़ जाएगा। यह जिले का पहला स्टेशन है जहां 1-2-3 नहीं वरन 4 एवं 5 नंबर प्लेटफार्म से भी गाडिय़ां दौड़ेंगी। जिसके कारण यह स्टेशन रेलवे के प्रमुख स्टेशनों की सूची में शामिल हो जाएगा। कोरबा रेलवे स्टेशन से चांपा रूट पर पडऩे वाले उरगा स्टेशन में 4 व 5 नंबर प्लेटफार्म का काम तेजी से चल रहा है।
प्लेटफार्म आकार ले चुका है। जिसके दोनों तरफ अतिरिक्त लाइन भी बिछा दी गई हैं। उक्त लाइनों को मुख्य लाइन से जोडऩे व प्लेटफार्म के दोनों ओर एप्रोच रोड का भी काम कुछ दिनों में शुरू जाएगा। जिस गति से उरगा स्टेशन में विकास कार्य रेलवे द्वारा कराया जा रहा है उससे अनुमान लगाया जा रहा हैं कि ये सभी तैयारियां भविष्य में जंक्शन बनाने के लिए हो रही हैं।कोरबा को जोडऩे वाले ईस्ट व वेस्ट रेल कॉरिडोर की मंजूरी एक साथ मिल गई थी। लेकिन जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में विलंब होने के कारण वेस्ट कॉरिडोर का काम शुरू नहीं हो पाया था। इस कॉरिडोर का काम एजेंसी द्वारा तेजी से कराया जा रहा है। धरमजयगढ़ से शुरू हुआ काम अब उरगा के समीप तक पहुंच गया है। जहां रेल लाइन बिछाई जानी है उसके लिए जमीन समतलीकरण का कार्य चल रहा है। जगह-जगह स्लीपर डंप कर दिए गए हैं। पुल का काम भी साथ-साथ चल रहा है। कोरबा रेलखंड में पदस्थ एक अधिकारी ने बताया कि भविष्य में उरगा स्टेशन का स्वरूप काफी बदला नजर आएगा। ईस्ट व वेस्ट रेल कॉरिडोर के बनने तक इंतजार करना पड़ेगा। दोनों रेल कॉरिडोर उरगा से जुड़ जाएंगे। जहां से चारों दिशाओं से ट्रेनों का परिचालन होने लगेगा। ईस्ट कॉरिडोर को जोडऩे के लिए अभी उरगा-कुसमुंडा के बीच नई लाइन बना ली गई है, जिसका परीक्षण भी कर लिया गया है। यह लाइन सीधे पेंड्रारोड से कनेक्ट हो जाएगी। वहीं दूसरा कॉरिडोर धरमजयगढ़ से आने वाली लाइन उरगा से कनेक्ट हो जाएगा। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा उरगा स्टेशेन में एक और एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) बनाने की मंजूरी काफी पहले मिल चुकी है। नया एफओबी प्लेटफार्म 2-3 को जोड़ते हुए प्लेटफार्म नंबर 4-5 तक जाएगा। जबकि पहले से ही प्लेटफार्म नंबर 1 को 2-3 नंबर से जोड़ दिया गया है। प्लेटफार्म बनने के बाद एफओबी को विस्तार देने का काम शुरू हो जाएगा। जिससे एक दूसरे छोर से यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में आसानी होगी। अभी प्लेटफार्म नंबर 2-3 तक आने के लिए भैसमा छोर के यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

RO No. 13467/10