यूएस ने की वेनेजुएला की घेराबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित, तेल टैंकरों के आने-जाने पर रोक

वेनेजुएला, १७ दिसम्बर।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर दबाव को और तेज करते हुए मंगलवार को सभी सैंक्शन वाले तेल टैंकरों की आने-जाने पर पूरी तरह नाकाबंदी का आदेश दिया। यह कदम निकोलस मादुरो की सरकार के खिलाफ अब तक का सबसे कड़ा फैसला है, जो देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ यानी तेल निर्यात को सीधे निशाना बनाता है। ट्रंप ने इसे दक्षिण अमेरिका में अब तक की सबसे बड़ी नौसेना तैनाती का हिस्सा बताया और चेतावनी दी कि दबाव और भी बढ़ेगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में लिखा कि वे सभी सैंक्शन वाले तेल टैंकरों की वेनेजुएला में एंट्री और एग्जिट पर पूरी नाकाबंदी लगा रहे हैं। उन्होंने मादुरो सरकार पर तेल की कमाई से ड्रग तस्करी, मानव तस्करी, हत्या और अपहरण जैसे कामों को फंडिंग करने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला अब दक्षिण अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ी नौसेना घेरे में है।
यह घेरा और बड़ा होगा और मादुरो सरकार पर दबाव पहले कभी नहीं देखे गए स्तर तक पहुंचेगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि मादुरो सरकार ने अमेरिकी संपत्तियों जैसे तेल, जमीन और अन्य संसाधनों को चुराया है, जिन्हें तुरंत वापस किया जाना चाहिए। उन्होंने अवैध प्रवासियों से भी इसे जोड़ा और कहा कि बाइडन के समय भेजे गए लोग अब तेजी से वापस वेनेजुएला भेजे जा रहे हैं। यह ऐलान हाल के दिनों में अमेरिकी सेना द्वारा एक तेल टैंकर जब्त करने के बाद आया है। ट्रंप ने बार-बार जमीनी हमलों की धमकी भी दी है, जो वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था को और कमजोर कर सकती है।

RO No. 13467/9