
पति और ससुर पर लगे आरोप
कोरबा। दीपिका पुलिस थाना के झाबर गांव में वंदना सिंड्रम ने चूहा मार दवा का सेवन कर जान दे दी। वह अपने पति और ससुर की प्रताडऩा से परेशान थी और प्रताडऩा का यह दौर काफी वर्ष से चल रहा था। उसकी हालत बिगडऩे पर उसे अस्पताल ले जाने की बजाय एक लोकल डॉक्टर की मदद ले गई । दूसरी और मृत्का के पति ने प्रताडऩा के आरोप से लेकर पत्नी द्वारा जहर खाने के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।
मृतका वंदना के भाई ने बताया कि काफी समय से पारिवारिक विवाद के कारण ससुराल में परेशानी थी और कुछ वर्ष पहले उसे छोड़ दिया क्या। गोंडवाना महासभा के पास भी यह मामला पहुंचा। स्थिति ठीक नहीं और उसके बाद फिर दिक्कत शुरू हो गई। हाल में ही वंदना की तबीयत खराब होने की सूचना गांव में रहने वाली दूसरी बहन ने हमें दी। खबर के अनुसार ससुर और पति की यातना से त्रस्त होकर आखिरकार वंदना ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और 4 दिन तक परेशानी झेलने के बाद उसकी मौत हो गई। कोरबा के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अस्पताल में उसके पति लक्ष्मी नारायण सिंड्रम से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उसने पहले तो प्रताडऩा की बात से इनकार किया। फिर कहा की किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था। उसने बताया कि अस्पताल में ही चूहा मार दवा सामने आई। वंदना की मौत होने की सूचना अस्पताल से मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। वंदना के परिजनों के बयान कार्रवाई करने की बात कर रही है