निमोही स्थित शासकीय स्कूल की 11 टीमों ने की भागीदारी

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र

शक्ति । वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) ने अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम निमोही स्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली स्पर्धा आयोजित की। ‘हमारा गांव स्वच्छ गांव, हमारा विद्यालय सुंदर विद्यालय’ थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में प्राथमिक और माध्यमिक स्तर की कुल 11 टीमों ने भागीदारी की। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्हीएलसीटीपीपी के ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस प्रमुख श्री सुशीम बेहरा और उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों की बेहतरीन रचनात्मकता के लिए उनकी खूब हौसला अफजाई की।

व्हीएलसीटीपीपी के मुख्य प्रचालन अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार पटेल ने निमोही के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए साधुवाद दिया। श्री पटेल ने कहा कि बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को आगे बढ़ाने की दिशा में व्हीएलसीटीपीपी की ओर से उन्हें हरसंभव सहयोग किया जाएगा। श्री पटेल ने कहा कि ऐसे आयोजनों में भागीदारी से विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद ग्राम पंचायत निमोही के सरपंच श्री पारसमणि गबेल, निमोही शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री हलधर डनसेना, सदस्य श्री अविनाश डनसेना, निमोही स्कूल के शिक्षक श्री अरूण राठिया तथा श्री ओमप्रकाश डनसेना ने व्हीएलसीटीपीपी के आयोजन की दिल खोलकर प्रशंसा की। अतिथियों और शिक्षकों ने विश्वास जताया विद्यार्थियों की चहुंमुखी प्रगति के लिए ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे।

वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) छत्तीसगढ़ राज्य के सक्ती जिले के ग्राम सिंघीतराई में स्थित 1200 मेगावॉट क्षमता का विद्युत संयंत्र है। इंडियन इनसोल्वेंसी एवं बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) की प्रक्रिया के तहत वेदांता लिमिटेड ने वर्ष 2022 में संयंत्र का अधिग्रहण किया। संयंत्र की पहली 600 मेगॉवाट क्षमता की इकाई अगस्त 2025 से प्रचालन में है। 600 मेगावॉट क्षमता की दूसरी इकाई की कमीशनिंग प्रक्रियाधीन है।

वेदांता पावर के बारे में: वेदांता समूह भारत के सबसे बड़े निजी थर्मल ऊर्जा उत्पादकों में से एक है, जिसके पास 12,000 मेगावाट से अधिक थर्मल पावर उत्पादन करने की क्षमता है। देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने और उत्पादन में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए वेदांता पावर समर्पित है। वेदांता पावर के प्लांट मानसा, पंजाब (तलवंडी साबो पावर लिमिटेड), सिंघीतराई, छत्तीसगढ़ (वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट), तिरुपति, आंध्र प्रदेश (मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड) और झारसुगु़ड़ा, ओडिशा (झारसुगुड़ा आईपीपी प्लांट) स्थित हैं। इन संयंत्रों की कुल स्थापित क्षमता 4,780 मेगावाट है, जो देश भर में विभिन्न डिस्कॉम, उपयोगिताओं और उद्योगों को ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं।