
कोरबा। मुख्य शहर के रेलवे क्रासिंग व दर्री रोड ओवरब्रिज के आसपास भारी वाहनों को मनमाने ढंग से पार्क करने के कारण समस्याएं खड़ी हो रही है । ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे मामले में रायपुर पासिंग एक मॉलवाहक पर लॉक की कार्रवाई कर ढाई हजार रुपए की पेनाल्टी की। इसके साथ इस बात को स्पष्ट किया कि आगे ऐसे मामलों को सीधे सिर्त भेजेंगे।ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी संख्या सीजी 04 एलजेड 2502 को इस इलाके मैं लॉक कर दिया जिसके कारण व्यवस्था बिगड़ी। चालक ने गलत जगह गाड़ी खड़ी की थी। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर इस क्षेत्र में समस्याएं वैसे ही बढ़ जाती हैं और ऊपर से मनमाने ढंग से क्रॉसिंग से लेकर ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग करने के कारण जनता परेशान होती है। बताया गया कि इस इलाके में भारी वाहन को पार्क करने से मुश्किलें हुई। उस पर 2500 का फाइन किया गया। इस गाड़ी के चालक के साथ-साथ अन्य सभी को अवगत कराया गया कि बार-बार कहने पर भी चीज सही नहीं हो रही है इसलिए आगे से ट्रैफिक पुलिस खुद फाइन नहीं करेगी और मामलों को कोर्ट भेजेगा। अगली कार्रवाई वहीं से होगी। बताया गया कि रेलवे क्रॉसिंग क्षेत्र में समस्याएं पहले से ही है और ऐसे में बड़ी गाडिय़ों को यहां वहां खड़ा करने के साथ चालक लापरवाही का प्रदर्शन करते हैं। ऐसी स्थिति में छोटी बड़ी गाडिय़ां पर नहीं हो पाती और लोगों को काफी समय तक परेशान होना पड़ता है। फेस्टिवल सीजन में वैसे ही कोरबा नगर की सडक़ों पर गाडिय़ों का दबाव बना हुआ है और इसे नियंत्रित करने में काफी परिश्रम करना पड़ रहा है।