कोरबा। उरगा-हाटी मार्ग पर पिछली रात हुए हादसे में 15 मवेशियों की मौत हो गई। दो स्थान पर अज्ञात वाहन ने इन मवेशियों को अपनी चपेट में लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में लगी हुई है। इन मामलों में पशुपालकों की जानकारी ली जा रही है। वहीं पुलिस ने अपने स्तर पर संसाधन जुटाने के साथ मृत मवेशियों का अंतिम संस्कार कराया।
नोनबिर्रा में पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग पर पांच मवेशियों को मृत पाया गया। पिछली रात्रि को इस रास्ते से गुजर रहे अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही दिखाते हुए मवेशियों को कुचल दिया। उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। करतला पुलिस थाना प्रभारी के के वर्मा ने बताया कि मृत मवेशियों के पालक का पता नहीं चला है। जेसीबी और मैनपावर की व्यवस्था करने के साथ मवेशियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा भैंसमा के पास रात्रि को एक घटना हुई है जिसमें 11 मवेशियों की मौत हो गई। यह सभी सडक़ के आसपास थे और वाहन की चपेट में आ गए। थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। मामले में संबंधित जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि इसके आधार पर आगे कार्रवाई की जा सके। याद रहे गुरुवार की रात कोरबा में कलेक्ट्रेट मार्ग पर एक स्विफ्ट कार के शराबी चालक की लापरवाही से एक बालिका समेत पांच लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन का उपचार अस्पताल में चल रहा है।