ऐसे स्थलों पर सफाई सहित प्रकाश व्यवस्था कर रहा निगम
कोरबा। विघ्नों का हरण करने के साथ मंगल करने व देवताओं में प्रथम पूज्य भगवान गणपति का उत्सव चतुर्थी से कोरबा नगर, उपनगरीय क्षेत्रों व जिले में आस्था पूर्वक मनाया जा रहा है। उल्लास के साथ गणेश भगवान की पूजा-अर्चना व उपासना करने में लोग जुटे हुए है। हर कहीं भक्तिमय माहौल बना हुआ है। अंतिम रूप से गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन अनंत चतुर्दशी को संपन्न होगा। इसके लिए प्रशासन के साथ मिलकर नगर निगम ने व्यवस्था बनाई है। इसके लिए निगम क्षेत्र में 6 स्थानों का चयन किया गया है।
गणेश पूजा उत्सव व अन्य धार्मिक पर्वों के मद्दे नजर नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत 06 स्थानों पर मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था निगम द्वारा कराई गई है। आयुक्त आशुतोष पांडेय ने इस संबंध में ए डी एम देवेन्द्र पटेल व एडिशनल एस पी व्ही के सिंह के साथ बैठक कर आवश्यक चर्चा की। निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी निर्धारित स्थलों पर विसर्जन कुंड, आवश्यक प्रकाश व्यवस्था, बेरीकेटिंग, व साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए। बताया गया कि कोरबा जोनअंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 एस एल आर एम सेंटर के सामने स्थित रेट घाट , परिवहन नगर जोनान्तर्गत पंप हाउस नदी के किनारे , कोसाबाड़ी एवं रविशंकर नगर जोनांतर्गत डेगूर नाला छठ घाट , बालको जोन अंतर्गत बेलगरी नाला छठ घाट राम मंदिर के पास ,दर्री जोन अंतर्गत प्रगति नगर सर्वेश्वर मंदिर के पास तथा सर्वमंगला नगर जोन अंतर्गत सर्वमंगला मंदिर के पास नदी घाट पर विसर्जन स्थल रहेंगे।
निगम द्वारा क्षेत्र की समस्त पूजा समितियो, आयोजनकर्ताओ व श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि उक्त निर्धारित विसर्जन स्थलों पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन करें। कहा गया कि गणेश उत्सव के बाद विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा के आयोजन पश्चात् इन्हीं स्थानों पर की जायेगी। इस लिहाज से संबंधित स्थान पर सफाई, प्रकाश और अन्य सभी जरूरी प्रबंध किये जा रहे है। संबंधित स्थान पर आगे समीक्षा के साथ और भी व्यवस्था करायी जायेंगी।
सुरक्षा पर जोर, होगी वेरिकेटिंग
विसर्जन के दौरान काफी संख्या में होने वाली भीड़ की वजह से अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इसलिए नगर निगम ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इन सभी निर्धारित विसर्जन स्थलों में विसर्जन कुंड बनाएं एवं सुरक्षा के मद्देनजर वेरिकेटिंग कराए। इन स्थानों पर पहुंच मार्ग की सफाई के साथ वे सभी प्रबंध कराये जाने को भी कहा गया है, जिसकी जरूरत है।