
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाला एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में नशे में धुत एएसआई और आरक्षक की चौकी के ठीक सामने पिटाई होते हुए देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि यह घटना बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र की है, जहां शराब के नशे में धुत दोनों पुलिसकर्मी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल फोन से इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में एएसआई नंदराम और आरक्षक सुरेंद्र को शराब के नशे में लडख़ड़ाते हुए देखा जा सकता है। इसी दौरान कुछ लोगों ने दोनों को पकडक़र चौकी के सामने ही जमकर पीट दिया। जानकारी के मुताबिक, एएसआई नंदराम का कुछ समय पहले ही जशपुर जिले में तबादला किया गया था, और घटना के बाद उसे रिलीव कर दिया गया है। उधर, इस पूरे प्रकरण के बाद पुलिस विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। अब सवाल यह उठ रहा है कि कार्रवाई पुलिसकर्मियों पर होगी, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान शराब पी, या उन लोगों पर जिन्होंने कानून अपने हाथ में लेकर पुलिसकर्मियों की पिटाई की। फिलहाल, पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। यह घटना न केवल पुलिस की अनुशासन व्यवस्था पर, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
























