प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मांगा सहयोग
विधायक भैया लाल राजवाड़े ने की तत्काल पहल
कोरिया चरचा कॉलरी। नगर पालिका शिवपुर चर्चा के अस्तित्व और भविष्य को सुरक्षित रखने, क्षेत्र में रोजगार सृजन करने तथा हो रहे पलायन को लेकर चर्चा बचाओ मंच ने माननीय प्रधानमंत्री भारत गणराज्य,मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विधायक भैयालाल राजवाड़े, कलेक्टर कोरिया एवं मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र को ज्ञापन दिया, मंच पदाधिकारी ने ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि कि नगर पालिका शिवपुर चरचा, जिला कोरिया, छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक और औद्योगिक क्षेत्र है है जो आज अपने अस्तित्व के निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। चरचा कालरी—जो पिछले 61 वर्षों से लगातार कोयला उत्पादन कर रही है और इस अंचल की जीवनरेखा रही है—अब अपने अस्तित्व की अंतिम साँसें गिन रही है। आने वाले 5- 6 वर्षों में चर्चा कॉलरी खदान के बंद होने की संभावना है ,नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र में इस कोयला खदान के अतिरिक्त अन्य कोई उद्योग धंधे नहीं है जिससे रोजगार सृजन हो सके पूर्व में इस खदान में 3600 कर्मचारी कोयला उत्पादन के कार्य में लगे हुए थे जिनकी संख्या अब घटकर महज 1650 रह गई है। पिछले 35 वर्षों में यहां एक भी नए कर्मचारी की भर्ती नहीं हुई बल्कि इसके विपरीत हर महीने दर्जनों श्रमिक परिवार सेवा-निवृत्ति होकर सपरिवार अन्य जगहों पर चले जा रहे हैं।
चरचा खदान से आज तक लगभग 25,000 करोड़ रुपये मूल्य का कोयला निकाला गया, जिसने राज्य और देश की ऊर्जा ज्योति को जलाए रखा। लेकिन, विडंबना यह है कि जिसके गर्भ से यह समृद्धि निकली—उस चरचा की गलियों में आज बेरोजगारी, पलायन और ठप होते कारोबार की खामोशी गूंज रही है। लगभग तीन दशक पहले तत्कालीन कॉलरी प्रबंधन द्वारा चरचा कालरी को कटघोरी-सोनहत से जोडऩे वाली लगभग 6.50 किलोमीटर लंबी सडक़ का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया था किंतु लगभग डेढ़ किलोमीटर निर्माण के पश्चात सडक़ निर्माण कार्य बंद कर दिया गया जो आज तक अधूरा पड़ा है इस सडक़ निर्माण से सोनहत कटघोरी पहाड़ी मार्ग से आने-जाने वाले हजारों लोगों को सुविधा मिलती, व्यापार में प्रगति होती रोजगार के अवसर मिलते किंतु दुर्भाग्य से वह सपना अधूरा रह गया, और यह अधूरा सपना अब इस पूरे क्षेत्र के भविष्य को भी अधूरा छोडऩे की कगार पर है। यह केवल सडक़ निर्माण की मांग नहीं है—यह चरचा के अस्तित्व की पुकार है। यह हजारों परिवारों के जीवन में फिर से रौशनी लाने की अपील है। चर्चा- कटघोरी सडक़ निर्माण से लाभ…..चर्चा एसईसीएल ऑफिस से कटोघोरी सॉफ्ट तक की दूरी वर्तमान में 19.5 किलोमीटर है किंतु इस सडक़ निर्माण जो की मात्र लगभग 6.50 किलोमीटर का है के बनने से 13 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी जिससे प्रतिदिन आवागमन करने वाले स्थानीय नागरिकों को हो रही आर्थिक क्षति में कमी आएगी , समय की बचत होगी और साथ ही अत्यंत महत्वपूर्ण ईंधन का अपव्यय भी नहीं होगा। सोनहत कटघोरी क्षेत्र के निवासरत लगभग 40000 ग्रामीणों को चरचा कालरी स्थित रेलवे स्टेशन पहुंचने में समय की बचत होगी साथ ही आवागमन सहज और सरल हो जाएगा इसके अतिरिक्त चरचा कालरी स्थित बस स्टैंड जहां से देश के विभिन्न राज्यों मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,उड़ीसा ,बिहार ,झारखंड आदि के लिए प्रतिदिन बस सेवा उपलब्ध रहती है का लाभ भी ग्रामीण क्षेत्र वासियों को मिलेगा। चरचा कालरी स्थित क्षेत्रीय चिकित्सालय का लाभ समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र को मिलेगा। विषम परिस्थितियों में एसईसीएल चर्चा व नगर पालिका शिवपुर चर्चा की अग्निशमन वाहन सुविधा का लाभ आसपास के क्षेत्र वासियों को तत्काल मिल सकता है। सडक़ निर्माण से नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र के स्थायित्व को बल मिलेगा ,पलायन रुकेगा और रोजगार के अवसर का सृजन होगा।
ज्ञापन के प्रति क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भैयालाल राजवाड़े ने तत्काल मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र को फोन के माध्यम से जानकारी देते हुए सडक़ निर्माण करने की मांग की इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि चर्चा कॉलरी मेरा ग्रह ग्राम है इसके अस्तित्व के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एसईसीएल बिलासपुर से भी तत्काल बात करूंगा, इसी क्रम में कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया व फॉरेस्ट विभाग से सर्वे कराने की बात कही बैकुंठपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक बी .एन. झा ने कहा कि आप की मांगों को मैं अपने उच्च अधिकारियों के समक्ष रखूंगा चर्चा कॉलरी की खदान ऐतिहासिक खदान है। ज्ञापन देने के दौरान अरुण जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा, राजेश सिंह उपाध्यक्ष, चरचा बचाव मंच के अध्यक्ष नीरज गुप्ता उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, संयोजक मोहम्मद आरिफ ,सचिव विनोद सिंह,राजेश्वर चंद्रा, संरक्षक मनोज सिंह ,पवन अग्रवाल,सचिन मलिक, मनोज सोनी पंकज मोदी मोहम्मद जफरुल इंद्र कुमार परमार शाकिर रजा, टीपू सुल्तान,ताल्हा इराकी ,मुमताज,,रेहान सईद अहमद ,सरफराज सहित काफी संख्या में व्यापारी में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।