
भिवानी, २० अगस्त ।
भिवानी के गांव सिंघानी के खेतों में सात दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली शिक्षिका मनीषा का कल भी अंतिम संस्कार नहीं हो सका। ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। सोमवार रात साढ़े 12 बजे प्रशासन और स्वजन की लंबी चली बैठक में संस्कार को लेकर सहमति बन गई थी। लेकिन मंगलवार सुबह स्वजन और ग्रामीण उखड़ गए। ग्रामीण और परिजन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। मनीषा के शव का भिवानी और रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम हो चुका है। इनकी रिपोर्ट में जहर(कीटनाशक) से मौत होने और दुष्कर्म न होने की पुष्टि की गई है। जबकी ग्रामीण हत्या की बात पर अड़े हैं। देर शाम गांव में वार्ता को आए एसपी-डीएसपी को भी ग्रामीणों ने गांव में एंट्री नहीं दी और वापस लौटा दिया।
दूसरी ओर सुबह मनीषा के गांव ढाणी लक्ष्मण में पंचायत हुई। पंचायत ने पक्के मोर्चा(बेमियादी धरना) की घोषणा कर दी। बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने गांव की ओर जाने वाले सभी रास्तों को पेड़ काटकर और पत्थर डालकर बंद दिया। गांव के हर प्रवेश मार्ग पर युवा और महिलाएं लाठी-डंडे लेकर डटे हैं। मनीषा का शव अभी भिवानी के सिविल अस्पताल में रखी हुई है। मृतका के स्वजन, सर्वखाप और गांव की पंचायत ने केस सीबीआई को सौंपने के अलावा दिल्ली एम्स में फिर से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। हालांकि, सीएम सैनी ने इस बात का एलान कर दिया है कि जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी।इसके अलावा मनीषा के फोन की कॉल डिटेल जारी करने और गांव सिंघानी के जिस कॉलेज में वो दाखिला लेने गई थी उसकी सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग की है। वहीं, प्रशासन की ओर से ढाणी लक्ष्मण गांव का स्कूल सुरक्षा के मद्देनजर आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं।
प्रदेश गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने ला एंड आर्डर का हवाला देते हुए आदेश दिया कि इन दोनों जिलों में 21 अगस्त की सुबह 11 बजे तक सभी प्रकार की इंटरनेट सेवाएं और बल्क एसएमएस बंद रहेंगे।इसके अलावा, अन्य जिलों से भी पुलिस बल भिवानी में तैनात किया गया है। पानीपत से भी भिवानी के लिए 108 पुलिसकर्मियों की एक कंपनी पहुंची है। दूसरी ओर मामले में प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। कैथल में लोगों ने रोड जाम किया। भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव की 18 वर्षीय मनीषा आठ किलोमीटर दूर सिंघानी गांव के एक प्ले स्कूल में शिक्षिका थी। वो 11 अगस्त को स्कूल गई थी। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। 13 अगस्त को सिंघानी के खेतों में उसका शव मिला था। मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री सीधे प्रशासन से रिपोर्ट ले रहे हैं। उन्होंने हर हाल में न्याय की बात कही है।