
जनकपुर। एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बडग़ांवखुर्द में बना उप स्वास्थ्य केंद्र पिछले 03 वर्ष से लगातार बंद रहता है। जिससे स्वास्थ्य सबंधित इलाज के लिए यहां के ग्रामीणों को उप-स्वास्थ्य केंद्र का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि शासन द्वारा लोगों को गांव में ही स्वास्थ्य लाभ देने की मंशा से यहां उप स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 03 वर्ष पहले यह उप स्वास्थ्य केंद्र एक बार खुला था। पर लगातार बन्द रहने से ग्रामीणों को उप स्वाथ्य केंद्र का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बडग़ांवखुर्द उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारी कभी कभार गांव में आते भी है तो घूम फिर कर वापस चले जाते है। लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला नहीं खोलते है। जिससे गांव वालों को जरुरी दवाइयाँ तक नहीं मिल पाता है। वहीं गांव वालों ने बताया कि हम लोग लगभग 03 वर्ष से उप स्वास्थ्य केंद्र को खुले हुए नहीं देखा है। उप स्वास्थ्य केंद्र के नहीं खुलने से यहाँ के ग्रामीणों को इलाज के लिए 25 किलोमीटर दूर कोटाडोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर 60 किलोमीटर दूर जनकपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक मजबूरन जाना पड़ता है। जिससे हम ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उप स्वास्थ्य केंद्र के लगातार बंद रहने से भवन भी जर्जर हो रही है।ग्रामीण शिवधारी प्रसाद और मोहन प्रसाद ने बताया कि हम ग्रामीण बडग़ांवखुर्द उप स्वास्थ्य केंद्र के लगातार बंद रहने के सबन्ध में विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को कई बार मौखिक जानकारी दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद अब तक किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं हुई है। वहीं इस सम्बन्ध में ज़ब भरतपुर बीएमओ डॉ. आर. के. रमन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।





















