शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

कोरिया बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के छिंदडाडंं में स्थित शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और समतलीकरण के प्रयास का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छिंदडाडं स्थित खसरा नंबर 238/1 और 238/2 कुल रकबा 0.320 हेक्टेयर भूमि शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज है। इस भूमि का उपयोग ग्रामीण बच्चों द्वारा खेल-कूद एवं अन्य गतिविधियों के लिए किया जाता रहा है, लेकिन भूमि के पूर्ण रूप से समतल न होने के कारण ग्राम पंचायत द्वारा इसे समतल करवाने की मांग पहले भी उठाई जा चुकी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि शासकीय भूमि से लगे अन्य निजी खसरा नंबर 239, 245 और 246 में निवासरत प्रकाश कुमार साहू सहित कुछ व्यक्तियों द्वारा बिना किसी अनुमति के शासकीय भूमि के आसपास अवैध उत्खनन किया गया है। यही नहीं, आरोप यह भी है कि उक्त व्यक्तियों द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर शासकीय भूमि खसरा नंबर 238/1 और 238/2 पर जबरन समतलीकरण और कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस प्रकार की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण होने की पूरी संभावना है, जिससे खेल मैदान के रूप में उपयोग होने वाली यह भूमि पूरी तरह नष्ट हो जाएगी और बच्चों की गतिविधियाँ प्रभावित होंगी। पत्र में यह भी उल्लेख है कि अवैध कार्यवाही रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिससे हौसले और भी बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि शासकीय भूमि खसरा नंबर 238/1 और 238/2 को तत्काल चिह्नांकित कर सुरक्षित कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके और ग्रामीण बच्चे पूर्व की भाँति इस मैदान का उपयोग कर सकें।

RO No. 13467/ 8