
सुल्तानपुर 2 अगस्त। सडक़ किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे ग्रामीणों के ऊपर तेज रफ्तार कार चढ़ गई। इसके बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। इलाज के लिए ले जाते समय एक युवक की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया। हलियापुर वेलवाई मार्ग पर स्थित देवस्थल करिया बझना के पास शुक्रवार की रात बझना गांव के चंदन शर्मा,रामनवल,बालमुकुंद,निंदर, रमेश यादव,रोहित यादव व धुंधु गाँव के गोपाल सिंह व राजू सिंह खड़े होकर आपस मे बातचीत कर रहे थे। उसी समय पीढ़ी की तरफ से कूरेभार की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार सबको टक्कर मारते हुई भाग गयी। जिससे वहां चीखपुकार मच गयी।