बिर्रा। ग्राम बिर्रा के पास महानदी किनारे एक पुराने मंदिर में हंडा पाने के लालच में बीती रात तंत्र-मंत्र करते पांच लोग पकड़े गए। ये लोग ग्राम किकिरदा और झर्रा के रहने वाले हैं।
ग्रामीणों ने दो को पकडक़र पुलिस को सौंपा। तीन मौके से भाग निकलने में सफल रहे। घटना बुधवार रात की है। बिर्रा गांव के कुछ युवक टहलते हुए मंदिर की ओर गए। वहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग पूजा सामग्री के साथ अजीब गतिविधियां कर रहे हैं। युवकों ने तुरंत मोहल्ले के लोगों और सरपंच को सूचना दी। सरपंच ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां अर्जुन खुंटे, लक्ष्मी बंजारे, सम्मेलाल यादव, संतोष सागर शंकर और दो महिलाएं मौजूद थीं। ये लोग कथित रूप से हण्डा और तंत्र-मंत्र जैसी गतिविधियों में लिप्त थे। ग्रामीणों को देखकर तीन लोग भाग निकले। दो को पकड़ लिया गया। नाराज ग्रामीणों ने उनकी पिटाई की। फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। मौके से पूजा सामग्री और अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं। घटना के बाद गांव में डर और गुस्सा दोनों का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे कर्मकांड गांव की शांति को बिगाड़ सकते हैं। सरपंच ने कहा कि यह समाज को पीछे ले जाने वाला कृत्य है। प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।