
कोरबा । गणेश चतुर्थी के अवसर पर निगम कार्यालय साकेत भवन में विंध्यहर्ता श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना की गई ,महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत , सभापति नूतन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पार्षद नरेंद्र देवांगन व लक्ष्मण श्रीवास ने प्रथम पूज्य श्री गणेश की पूजा अर्चना की तथा नगर के विकास, अमन चैन एवं नागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की।नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर कार्यालय में स्थापित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थल को विशेष रूप से सजाकर एवं भगवान श्री गणेश का विधि विधान से आवाहन कर विशेष पूजा अर्चना आज की गई , महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पार्षद नरेंद्र देवांगन, पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा अर्चना की, उन्होंने प्रथम पूज्य श्री गणेश से नगर के विकास व आम नागरिकों की सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर नगर निगम कोरबा के अधिकारी कर्मचारियों ने पूरे भक्ति भाव के साथ भगवान गणेश का पूजन किया एवं निरंतर कृपा निगम परिवार पर बनी रहने की कामना की । गणेश चतुर्थी के इस पूरे गणेश उत्सव के दौरान साकेत भवन में प्रतिदिन सुबह शाम अधिकारी कर्मचारियों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की जाएगी । इस अवसर पर निगम के कार्यपालन अभियंता अखिलेश शुक्ला , संपदा अधिकारी अनिरुद्ध सिंह, निगम सचिव रामेश्वर कवर, अरुण मिश्रा, जेडी महंत, भावेश यादव, रामकृष्ण सोनी, शांतिलाल सोनी, मनोज श्रीवास आदि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।