– व्हीएलसीटीपीपी की 1200 मेगावॉट की प्रथम इकाई का प्रचालन प्रारंभ

– देश की उत्तरोत्तर प्रगति में होगा व्हीएलसीटीपीपी का उत्कृष्ट योगदान।

सिंघीतराई, सक्ती, 18 अगस्त। 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) प्रबंधन ने धूमधाम से आयोजित किया। उल्लेखनीय है कि वेदांता लिमिटेड द्वारा ग्राम सिंघीतराई में अधिग्रहित 1200 मेगावॉट विद्युत संयंत्र की 600 मेगावॉट क्षमता की पहली इकाई का प्रचालन हाल ही में प्रारंभ हुआ है। संयंत्र परिसर में आयोजित समारोह में व्हीएलसीटीपीपी के मुख्य प्रचालन अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार पटेल ने व्हीएलसीटीपीपी परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की उत्तरोत्तर प्रगति में व्हीएलसीटीपीपी ने अपना योगदान सुनिश्चित किया है। उन्होंने व्हीएलसीटीपीपी परिवार को निरंतर श्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। श्री पटेल ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्र निर्माण में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

व्हीएलसीटीपीपी परिवार को प्रथम इकाई के प्रारंभ होने की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए वेदांता पावर बिजनेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजिंदर सिंह आहूजा ने कहा कि विश्वसनीय और सतत ऊर्जा प्रदान कर हम भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। वेदांता पावर घरों को रौशन करने के साथ ही उद्योगों को सक्षम बना रहा है। वेदांता पावर देश की ऊर्जा आकांक्षाओं को पूरा करने की ओर अग्रसर है। यूनिट 1 के शुभारंभ की सफलता हमारे ऊर्जा व्यवसाय को आगे बढ़ाती है और वेदांता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल के विजन के अनुरूप उज्जवल एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में क्षमता विस्तार के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

समारोह में श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्हीएलसीटीपीपी के यूनिट-1 का प्रचालन प्रारंभ करने में व्हीएलसीटीपीपी और बिजनेस पार्टनर के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उत्कृष्ट योगदान दिया। इसके साथ ही स्थानीय समुदायों का सहयोग प्रशंसनीय है। हम सभी के एकजुट प्रयासों से देश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। व्हीएलसीटीपीपी की यूनिट-2 की कमीशनिंग की दिशा में हमें इसी जज्बे के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। सुरक्षा की शुरूआत घर से होती है। संयंत्र में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी को सुरक्षा के मानदंडों का पालन करते हुए देश की सतत प्रगति में योगदान करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि अपने दृढ़ संकल्प से कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए हम व्हीएलसीटीपीपी को उत्कृष्टता के शिखर पर ले जाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर औद्योगिक सुरक्षा, सिक्योटी, हॉस्पिटैलिटी और मानव संसाधन के क्षेत्र के बेहतरीन कार्य प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी श्री पटेल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों सम्मानित हुए। प्रशासन प्रमुख एवं उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रेम चंद्र झा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण प्रमुख श्री प्रियरंजन त्रिवेदी ने किया।

*वेदांता पावर के बारे में*: वेदांता समूह भारत के सबसे बड़े निजी थर्मल ऊर्जा उत्पादकों में से एक है, जिसके पास 10,000 मेगावाट से अधिक थर्मल पावर उत्पादन करने की क्षमता है। देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने और उत्पादन में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए वेदांता पावर समर्पित है। वेदांता पावर के प्लांट मानसा, पंजाब (तलवंडी साबो पावर लिमिटेड), सिंघीतराई, छत्तीसगढ़ (वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट) और तिरुपति, आंध्र प्रदेश (मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड) में स्थित हैं। कंपनी जल्द ही 4,780 मेगावाट की स्थापित क्षमता तक पहुंचने जा रही है, जो देश भर में विभिन्न डिस्कॉम और उपयोगिताओं को ऊर्जा प्रदान कर रही है.