
बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी की नई वार ड्रामा फिल्म ग्राउंड जीरो का टीजर रिलीज हो गया है. ग्राउंड जीरो के टीजर में इमरान हाशमी को आर्मी की वर्दी में देखा जा रहा है. इमरान हाशमी के बर्थडे को फिल्म का एलान कर एक पोस्टर जारी किया गया था और साथ ही टीजर की भी जानकारी दी गई थी. फिल्म ग्राउंड जीरो को तेजस डियोस्कर ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म कश्मीर पर बेस्ड है, जिसमें सच्ची घटनाओं के दिखाया जाएगा. फिल्म ग्राउंड जीरो अप्रैल 25 में रिलीज होने जा रही है.
फिल्म ग्राउंड जीरो के टीजर की बात करें तो यह इसकी शुरुआत आतंकी ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद के सीन से शुरू होती है, जो देश के प्रधानमंत्री को कश्मीर को स्वतंत्र करने की धमकी दे रहा है. इसके बाद वीडियो में भारतीय वीर जवानों पर हमला होते दिखाया जा रहा है, जिसमें 70 जवानों को घुटने के बल देखा जा रहा है. इसके बाद टीजर में इमरान हाशमी की बतौर बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे एंट्री होती है. दुबे ने 2003 में आतंकवादी सरगना गाजी बाबा को मार गिराने वाले अभियान का नेतृत्व किया था और उन्हें 2005 में राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था.टीजर का अंत इमरान हाशमी के रोल से होता है, ज पूछता है, सिर्फ कश्मीर की जमीन हमारी है या यहां के लोग भी? इमरान ने भी खुद अपनी अपकमिंग फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, बहादुरी, त्याग, एक ऐसा मिशन जिसने सबकुछ बदलकर रख दिया, ग्राउंड जीरो टीजर रिलीज हो चुका है, अब प्रहार होगा. फिल्म के निर्माता एक्सल एंटरटेनमेंट के मालिक हैं, जो फिल्म के हाईऑक्टेन एक्शन होने का दावा कर रहे हैं. साथ ही दावा किया है कि फिल्म के इमोशनल सीन कहानी को दमदार बनाएंगे. फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं. फिल्म में साई तमन्हाकर सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगी.इमरान हाशमी को पिछली बार सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर एक्शन फिल्म टाइगर 3 में बतौर विलेन देखा गया था. इसके अलावा इमरान गुड़ाचारी 2 और आवारापन 2 में भी नजर आएंगे.