कोरबा। शाह समाज द्वारा आज बाबा गणिनाथ के 24वें वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था यह आयोजन डेंगूर नाला के समीप बाबा गणिनाथ मंदिर प्रार्थना में किया गया था जहां भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी बतौर अतिथि उत्सव में शामिल हुए जहां शाह समाज के पदाधिकारियो एवं वरिष्ठ जनों द्वारा श्री मोदी जी का आत्मीय स्वागत किया गया उत्सव में पहुंचे श्री मोदी ने बाबा गणिनाथ के मंदिर में दर्शन लाभ लेकर माथा टेका और जिले वासियों की प्रगति व उन्नति के लिए प्रार्थना किया द्य
श्री मोदी ने शाह समाज को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गणिनाथ के बताएं मार्ग पर चलना पुण्य का काम है और ऐसे कार्य सभी समाज के लोगों को करना चाहिए ताकि सभी समाज के लोग अपने महान समाजिक गुरुओं एवं इष्ट देवी देवताओं के बारे में अच्छी तरह से जाने और उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर समाज को एक नई दिशा प्रदान करे इस अवसर पर उत्सव में नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत,पार्षद नरेंद्र देवांगन, पार्षद आलोक सिंह, पार्षद ममता यादव,दीपक यादव सहित भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता गण एवं शाह समाज के लोग,माताए एवं बहने शामिल रही