
मैनपुरी। सामाजिक प्रतिष्ठा यात्रा लेकर आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, भाजपा धोखेबाज पार्टी है। वक्फ बिल जमीनों का बंदरबांट करने के लिए लाया गया है। जिस तरह एयरपोर्ट, बंदरगाह और अन्य प्रतिष्ठान बेचे गए हैं। ऐसे ही वह वक्फ संपत्तियों को भी अडानी और अंबानी को बेचेंगी। कुसमरा-रामनगर स्थित मुलायम शाक्य के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ने बेरोजगार बनाकर नौजवानों को धोखा दिया है। महंगाई थोपकर देश की जनता के साथ धोखा किया है। 80 करोड़ जनता को गरीब बनाने का काम भी इसी पार्टी ने किया है। यह गरीब लोग मजबूरी की जिंदगी जी रहे हैं। स्वमी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 27 हजार स्कूल बंद कर बच्चों के भविष्य के साथ धोखा करने वाली भाजपा ने किसानों को आज तक कोई लाभकारी मूल्य नहीं दिया है। वहीं एससी, एसटी और ओबीसी के साथ धोखेबाजी की है।स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने एलआइसी, एयरपोर्ट, रेलवे आदि प्रतिष्ठान बेच दिए। अब इनकी नजर वक्फ संपत्तियों पर पड़ गई है। वक्फ बिल संपत्तियों का बंदरबाट करने के लिए लाया गया है। इसे अडानी, अंबानी को बेचा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बिल संपत्तियों को हड़पने के लिए है। धर्म से जुड़े मामलों में भाजपा को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।आगरा में हुई घटना को मद्देनजर रख जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क रहा। मस्जिदों के आसपास पुलिसबल तैनात कर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की गई। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पुलिस अधिकारियों ने नगर में पैदल भ्रमण कर लोगों से संवाद किया। वहीं जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद भी नगर की मस्जिदों के आसपास पुलिसबल तैनात रहा। एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट रही। नगर के आगरा रोड पर बड़ी खानकाह सहित अन्य मस्जिदों के आसपास पुलिसबल तैनात किया गया।