कोरबा। कसनिया सब स्टेशन के निर्माण में हो रही देरी से आसपास के इलाके में जल प्रदाय और विद्युत प्रलय की समस्या बनी हुई है।
खबर के अनुसार कटघोरा सब स्टेशन में तीन ट्रांसफार्मर लगे हैं, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 5 एमवीए है। कुल मिलाकर 15 एमवीए की क्षमता के ट्रांसफार्मर यहां कार्यरत हैं। इनमें से एक 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर टाउन-1 और टाउन-2 फीडर को आपूर्ति करता है । टाउन-1 फीडर अग्रसेन भवन से लेकर चकचका पहाड़ और छिर्रा रोड तक विस्तारित है, वहीं टाउन-2 फीडर से पुरानी बस्ती, कारखाना और कसनिया क्षेत्र को बिजली आपूर्ति होती है। दोनों ही फीडर वर्तमान में अत्यधिक ओवरलोड हो चुके हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। ओवरलोड की समस्या को कम करने के लिए बिंझरा के पावर ट्रांसफार्मर से पुरानी बस्ती, कारखाना, कसनिया, कापू बहरा और जुराली क्षेत्र की लाइनें जोड़ी गई हैं। इससे लाइन की लंबाई काफी बढ़ गई है, जिसके कारण लगातार ट्रिपिंग हो रही है। इसी लाइन से वार्ड क्रमांक 15 स्थित पंप हाउस को भी पानी आपूर्ति के लिए बिजली मिलती है। बिजली बाधित होने के कारण पंप हाउस से जल आपूर्ति भी रुक गई है, जिससे नागरिकों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि सभी स्टेशन निर्माण के कार्य को समय सीमा में करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन लंबा समय गुजारने पर भी ऐसा नहीं हो सका। इस मामले में प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि खामियों को दिखाया जा रहा है।