
जांजगीर। शहर में इन दिनों रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। इसके कारण कई वार्डों की नालियों की सफाई नहीं होने से कचरा जमा हो गया है, जिससे जलभराव की स्थिति बन रही है।
गांधी चौक सब्जी मार्केट क्षेत्र में बारिश होते ही नालियों में पानी भरने से जलजमाव की समस्या गंभीर हो जाती है।
इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। यहां हर बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सब्जी खरीदने आते हैं। नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से बारिश का पानी सडक़ों पर बहने लगता है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। पानी भरने से सब्जी बाजार की सडक़ें कीचडय़ुक्त हो जाती हैं, जिससे खरीदारों और दुकानदारों को चलना मुश्किल हो जाता है। साथ ही, वाहनों की आवाजाही बाधित होने से जाम की स्थिति बन जाती है। नालियों की नहीं होती नियमित सफाई स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा नालियों की नियमित सफाई नहीं की जाती, जिससे बारिश में यह स्थिति बार-बार बनती है। लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई कराई जाए और जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि बारिश के समय जलभराव और जाम की समस्या से राहत मिल सके।