
कोरिया बैकुंठपुर। वाटरशेड ऑर्गनाइजेशन ट्रस्ट (वाटर) का स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ के सोनहत विकासखंड अंतर्गत घुघरा एवं सुंदरपुर गांवों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं परियोजना से जुड़े हितग्राहियों की उल्लेखनीय सहभागिता रही।
कार्यक्रम की गरिमा सुंदरपुर सरपंच श्रीमान द्वारिका सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी सोनपकर, घुघरा सरपंच श्रीमती चंद्रावती , पूर्व जनपद अध्यक्ष कृष्णा राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्या श्रीमती शिवकुमारी तथा जनपद सदस्य/ सभापति श्रीमती अलेश्वरी की उपस्थिति से और बढ़ी। इस अवसर पर परियोजना गांवों के ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए जल संरक्षण, सतत कृषि एवं आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में वाटर द्वारा किए जा रहे कार्यों पर अपने अनुभव साझा किए। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केक काटकर समारोह मनाया गया। अतिथियों ने वाटर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जल प्रबंधन एवं टिकाऊ कृषि से गांवों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। वोटर से परियोजना अधिकारी विनायक शर्मा, एग्रीकल्चर ऑफिसर अजय सिंह,सोशल ऑफिसर सुधान उपस्थित रहे।
























